India will face South Africa in the first ODI of the three-match series here on Thursday and the teams are coming into the rubber after contrasting previous assignments.India endured a highly dissatisfying tour to New Zealand where they lost ODI and Test series, South Africa, on the other hand, had beaten Australia 3-0 in the ODI series.
दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आ रही है। यहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया के पास साल की तीसरी और आखिरी सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले टीम इंडिया ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था, जबकि फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 3-0 से हार मिली थी।
#INDvsSA #1stODI #MatchPreview